लाइव सिटीज, पटना: साइबर अपराधियों के द्वारा अधिकारियों की तस्वीर लगाकर व्हाट्सएप के माध्यम से रुपये ठगने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा ओहटकर से जुड़ा है। साइबर अपराधियों ने इस बार डीजी शोभा ओहटकर (Shobha Ohatkar) की तस्वीर लगाकर व्हाट्सएप के माध्यम से उनके कार्यालय स्टाफ से राशि की मांग की है।
मामले संज्ञान में आने के बाद आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसके पूर्व अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की तस्वीर लगाकर भी साइबर ठगी का मामला सामने आया था जिसकी प्राथमिकी ईओयू में दर्ज की गई थी।
डीजी शोभा ओहटकर के विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) अमन कुमार सिंह ने इस बाबत ईओयू के एसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि 23 जुलाई को कार्य के दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि डीजी शोभा ओहटकर के नाम पर कार्यालय स्टाफ से व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे की मांग की जा रही है।
जांच में पाया गया कि मोबाइल नंबर 94785319672 पर डीजी की तस्वीर लगाकर साइबर ठग प्रधान अग्निक जितेंद्र कुमार और सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार को अवैध तरीके से मैसेज भेजकर पैसे की मांग कर रहे हैं। इनके जरिए कार्यालय के विभिन्न स्टाफ को झांसे में लेकर ठगी की जा रही है।