लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने का संकल्प सदन से पारित कराने की मांग की. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सदन में कहा कि बिहार दिवस पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
विजय सिन्हा ने सरकार से मांग किया किया कि कृषि रोड मैप में हुए भ्रष्टाचार पर सरकार सदन में जवाब दे. साथ ही सुशासन राज में कई बड़े नौकरशाहों पर अपराध और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. सरकार इसकी जांच कराये.
उन्होंने कहा कि सदन अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने का संकल्प पारित करे। नेता प्रतिपक्ष की इस मांग के बाद सदन में प्रश्नकाल की शुरूआत हुई।