लाइव सिटीज, पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मजबूती के साथ बिहार में जो विरोधी हैं, उनके खिलाफ छाती पर चढ़कर राजनीति करूंगा. दलित का बेटा हूं, लेकिन किसी से कम हृदय बाबा ने मुझे नहीं दिया है.
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जिस प्रकार से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मोर्चा खोल रखा है. अब मंत्री को भी मीडिया के सामने आकर बात रखनी पड़ रही है.
प्रशांत किशोर से बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी पर संपत्ति से जुड़े गंभीर आरोप लगाए थे. इसपर अशोक चौधरी ने भी पूरा आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. उन्होंने प्रशांत किशोर को सीधे-सीधे चुनौती दी है.
अशोक चौधरी ने कहा कि मेरी घोषित संपत्ति से ज्यादा अगर कोई एक करोड़ रुपये या एक धूर भी जमीन भी दिखा दे तो मैं गुलामी करने को तैयार हूं. कल कोई आये और यह कहे कि ट्रंप के साथ भी मेरा पार्टनरशिप है. तो इसका क्या मतलब है?’