लाइव सिटीज, पटना: जिला पर्षद अंतर्गत छठे चरण के शिक्षक नियोजन के लिए एसटीइटी पास अभ्यर्थी 19 से 29 सितंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. पटना जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कार्यालय के मुताबिक इस नियोजन में 26 सितंबर, 2019 तक नियोजन संबंधी सभी अर्हता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन पत्र निर्धारित फॉर्म में सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र और आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ जमा कराना होगा. आवेदन पत्र को निबंधित डाक, स्पीड पोस्ट एवं हाथो हाथ जमा कराया जा सकता है.
निबंधित डाक या स्पीड पोस्ट से आवेदन पत्र भेजने का पता मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, पटना, तृतीय तल, विकास भवन, समाहरणालय परिसर, गांधी मैदान, पटना 800001 है. वहीं हाथों-हाथ आवेदन पत्र जमा करने का केंद्र टीके घोष अकादमी राजकीय उच्च विद्यालय, अशोक राजपथ, पटना है.
पटना जिला परिषद अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए 21 विषयों में कुल 633 पद रिक्त हैं. जिसमें हिंदी में 38, अंग्रेजी में 85, संस्कृत में 3, उर्दू में 7, जंतु विज्ञान में 8, वनस्पति शास्त्र में 18, गणित में 94, रसायन में 89, भौतिकी में 95, इतिहास में 17, राजनीति शास्त्र में 19, अर्थशास्त्र में 6, मनोविज्ञान में 43, दर्शन शास्त्र में 5, भूगोल में 7, समाजशास्त्र में 51, गृह विज्ञान में 11 , लेखा शास्त्र में 1, उद्यमिता में 11, कंप्यूटर में 11, संगीत में 14 पद रिक्त हैं.