Lलाइव सिटीज, पटना: केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के ‘चाणक्य’ अमित शाह बिहार दौरे पर हैं, जहां उन्होंने पालीगंज में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। अमित शाह पटना के पालीगंज में बीजेपी ओबीसी मोर्चा द्वारा आयोजित महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस सम्मेलन के जरिए उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के न केवल ओबीसी मतदाताओं को साधा बल्कि लोकसभा चुनाव के पहले प्रदेश का ‘पॉलिटिकल गेम’ भी सेट कर दिया।
पालीगंज में दहाड़ते हुए अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान अमित शाह ने जनता से ‘मोदी सरकार 400 पार’ के नारे लगवाए। अमित शाह ने पाटलिपुत्र की धरती को प्रणाम किया और कहा कि ये सहजानंद की भूमि है। इसके साथ ही बिहार के वीरों को नमन किया।
अमित शाह ने कहा किहम जब भी बिहार आए, आपने हमारी झोली ‘कमल’ से भर दी है। आगामी लोकसभा चुनाव में 40 की 40 लोकसभा सीटें मोदी जी की झोली में डालना है। अभी मोदी जी आए थे, 2 लाख करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है।
वहीं, कांग्रेस और लालू प्रसाद पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा किइतने सालों से कांग्रेस और लालू जी सत्ता में रहे लेकिन कर्पूरी ठाकुर का सम्मान नहीं किया लेकिन मोदी सरकार ने ‘जननायक’ को ‘भारत रत्न’ देने का काम किया है। लालू जी ने पूरा जीवन पिछड़ों के नाम पर परिवार के लिए राजनीति की, वहीं, कांग्रेस का एकमात्र लक्ष्य है कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएं और लालू जी का लक्ष्य है कि वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाएं। बताइए क्या ये बिहार की जनता का भला कर सकते हैं क्या? अगर कोई भला कर सकता है तो सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं।