लाइव सिटीज, पटना: आदर्श केंद्रीय कारा बेउर में 77 वे स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जेल अधीक्षक ई.जितेंद्र कुमार ने झंडोत्तोलन के बाद जेल परिसर में कई फलदार वृक्ष व कीमती लकड़ियों के पौधे लगाए। जेल परिसर को बंदियो ने पूरी तरह से साफ सफाई कर आकर्षक ढंग से झंडोत्तोलन स्थल को सजाया। झंडोतोलन के पूर्व कारा पुलिस कर्मियों ने जेल
अधीक्षक इंजीनियर जितेंद्र कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस मौके पर बंदियों ने काराधीक्षक के बेहतर प्रशासन की सराहना करते हुए उन्हें फूल मालाओं व गुलदस्ते देखकर सम्मानित किया। बंदिओं को संबोधित करते हुए कारा अधीक्षक इंजीनियर जितेंद्र कुमार ने कहा कि संपूर्ण जेल परिसर में रहने वाले बंदी एक परिवारकी तरह हैं। हमें आपस में मिलजुल कर रहते हुए न्यायपालिका के हर आदेशों को सम्मान करते हुए इस पर भरोसा बनाए रखना है।
उन्होंने कहा कि जब कभी भी कारा से मुक्त होकर बाहर निकले तो समाज की मुख्य धारा से जुड़कर एक अच्छे नागरिक का मिसाल पेश करना है। जेल परिसर में आपका अच्छा व्यवहार समय पूर्व रिहाई में मददगार साबित होगा। कानून को अपने हाथ में लेना किसी भी समस्या का समाधान कतई नहीं हो सकता ।कारा संघ के अध्यक्ष सह आदर्श केंद्रीय कारा के पूर्व अधीक्षक प्रेम कुमार ने संघ परिसर में झंडोतोलन किया ।
झंडो तोलन के बाद जेल अधीक्षक कारा परिसर में घूम घूम कर जहां पौधरोपण किया। वहीं बंदियों के हाल-चाल भी जाना ।मौके पर कारा उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह सहायक जेलर भूपेश कुमार, कौशल किशोर ,खुशबू कुमारी, मनोज सिंह, महिला चिकित्सा पदाधिकारी तबस्सुम आरा ,सजायाफ्ता बंदी शरण गुप्त व अन्य मौजूद थे।