लाइव सिटीज, छपरा: सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का अमित शाह ने अनावरण किया. इसके बाद अब वे जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अमिल की और कहा कि जोर से भारत माता की जयकार कीजिए. आगे बोले- जयप्रकाश जी की जयंती पर यहां आया हूं. यहां आदमकद प्रतिमा लगाई गई है. इसे लगाने का प्रण प्रधानमंत्री ने किया था. आज वो प्रण पूरा हुआ है. बिहार व यूपी के इस मिलन स्थल पर जेपी जन्मे थे. जेपी ने समाजवाद व जाति विहीन समाज की परिकल्पना की.
अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद सत्ता में आने के बदले सत्ता से दूरी बनाई. इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ गुजरात में आंदोलन किया और वहां सरकार बदल गई. फिर बिहार के पटना के गांधी मैदान से शुरू हुए आंदाेलन से इंदिरा गांधी के पसीने छूट गए. सत्ता के बाहर रहकर परिवर्तन कैसे किया जाता है, इसका उदाहरण जयप्रकाश ने दिया.
उन्होंने कहा कि जेपी का नाम लेकर आज बिहार के सत्ताधारी नेता कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं. बिहार की जनता को तय करना है कि जेपी की राह पर चलने वाली नरेंद्र मोदी की सरकार चाहिए या उनके सिद्धांतों से भटक चुके लाेगाें की.