लाइव सिटीज, नवादा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नवादा पहुंचे. अमित शाह का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन हिंसा भड़की है. गोली चल रही. जनता से मांफी मांगता हूं.
आगे उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शांति नहीं ला सकते है. बिहार में शांति हो, इसलिए गवर्नर को फोन किया. इससे ललन जी बुरा मान गए.सासाराम हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि- हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते. इसलिए हमारी सरकार में दंगे नहीं होते हैं. हमारी सरकार बनने पर दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे. शाह ने सासाराम में सभा रद्द होने पर कहा कि आने वाले दिनों में सासाराम में सम्राट अशोक की याद में एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा और वह उस कार्यक्रम में शिरकत करने सासाराम आएंगे.
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही भाजपा के कई और दिग्गज नेता भी पहुंचे हैं.उनके साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बिहार में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी मंच पर मौजूद हैं.