HomeBiharबिहार विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर, वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

बिहार विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर, वेल में पहुंचे भाजपा विधायक

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी है. सोमवार को शुरू हुए विधानसभा की कार्यवाही राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण और सदन के मृत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, इस दौरान बीजेपी ने राज्य सरकार को बिहार में बढ़ते अपराध और लचर कानून व्यवस्था के नाम पर घेरा.

बिहार सभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. सदन कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने हंगामा शुरू दिया. नेता विरोधी दल ने कहा कि सेना पर राजद वि- धायक की ओर से की गयी टिप्पणी पर बहस हो. भा- जपा कार्यस्थगन प्रस्ताव पर सदन में हंगामा शुरू कर दिया. भाजपा ने सुरेंद्र यादव और इजराइल मंसूरी दो सदस्यों को बरखास्त करते हुए उनपर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की. इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि किस पर प्राथमिकी दर्ज हो इसका निर्धारण सदन नहीं कर सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments