लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई के खिलाफ यूएपीए अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिया है. इसको लेकर मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी ने बिहार के मुख्य सचिव को सात लोगों के नाम, बैंक खाता और अन्य डिटेल्स की जानकारी भेजी है. विभाग से भेजी गई सूची में एक अररिया, चार दरभंगा और एक-एक मुंबई-सीतामढ़ी के रहने वाले हैं.
विभाग की ओर से भेजी गयी सूची में अररिया, दरभंगा और सीतामढ़ी के रहने वाले लोगों के नामों की सूची भेजी है. मंत्रालय के आधार पर मिली सूची और निर्देश के आधार पर अब गृह विभाग की विशेष सचिव केएस अनुपम ने राज्य के सभी जिला अधिकारी को इन संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
संदिग्धों के नाम और अन्य डिटेल
एहसान परवेज, स्टेट सेक्रेटरी PFI , अररिया. एहसान परवेज का पैन संख्या CWTPP0853M है.जबकि खाता संख्या 50100047528841 है. बैंक खाता HDFC का है.
नुरुद्दीन जंगी, लीगल हेड,PFI. नुरुद्दीन दरभंगा के रहने वाले हैं. पैन संख्या AAHPZ8048A है. जबकि खाता संख्या 397399136967 एसबीआई और एक अन्य खाता 0069114000919103 HDFC का है.
महबूब आलम, मिथिलांचल , जिलाध्य़क्ष पीएएफआई, पैन संख्या BAAPA9416A है. जबकि खाता संख्या 005510110007970 बैंक ऑफ इंडिया और एक अन्य खाता 0772010108046 यूबीआई सीतामढी का है.