लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा के समीप सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में जिले के रहने वाले चार लोग हादसे के शिकार हो गए. इसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी स्व मोइननुद्दीन अली के 45 वर्षीय पुत्र जावेद अली व दावथ थाना क्षेत्र के दावथ निवासी अख्तर अली के 30 वर्षीय पुत्र सद्दाम अली शामिल हैं. घायलों में बभनी गांव निवासी मुन्ना सेठ व नसीम आलम हैं. दोनों का इलाज उत्तर प्रदेश के सैफई के एक अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है. सूचना पाते ही स्वजन सैफई के लिए निकल चुके हैं.
घटना के बारे में मृतक जावेद के छोटे भाई परवेज अली ने बताया कि उनके बड़े भाई जावेद व गांव के ही रहने वाले नसीम आलम वर्षों से गाडी के खरीद बिक्री का काम करते हैं. इसी सिलसिले में चार दिन पूर्व गांव से गाडी खरीदने दिल्ली गए थे. वहां से सेकेंड हैण्ड स्कार्पिओ खरीदकर वापस गांव लौट रहे थे. इसी क्रम में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इटावा के समीप स्कार्पिओ दुर्घटना की शिकार हो गई। बताया कि ड्राइवर को झपकी आने से गाडी पुल की रेलिंग में टकराने से हादसा होना बताया जा रहा है। गाडी को नसीम आलम चला रहे थे.
हादसे में मृतक एक अन्य दावथ निवासी सद्दाम अली दिल्ली में ही रहकर काम करते हैं तथा जावेद के रिश्तेदार हैं. दिल्ली से गाडी द्वारा गांव आने के क्रम में वे भी गाडी में बैठ गए. इस दुर्घटना में इनकी भी मौत हो गई है. परवेज अली ने बताया कि घायलों में मुन्ना सेठ की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं.