HomeBiharबारात में नाच के दौरान हुए विवाद में रेलवे में कार्यरत युवक...

बारात में नाच के दौरान हुए विवाद में रेलवे में कार्यरत युवक की गोली मारकर हत्या, शादी की चल रही थी बात

लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर-पकड़ी गांव में सोमवार की देर रात बारात में नाच के दौरान उपजे विवाद में एक रेलवेकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.इसके बाद बरातियों और शरातियों में अफरातफरी मच गई. मृतक 23 वर्षीय अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भास्कर जगतपुर-पकड़ी गांव निवासी उमेश कुमार सिंह के पुत्र थे.

वो मुगलसराय रेल डिविजन में वाराणसी में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पद पर कार्यरत थे. मृतक अभिषेक की आंख के बाएं तरफ गोली के निशान पाए गए हैं.मंगलवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराया गया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घटना के मूल में नाच के दौरान लड़कों के दो गुटों के बीच उपजे विवाद की बात सामने आ रही है.बड़हरा के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी अजय सिंह की पुत्री की बारात आरा टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव से आई थी. जनवासा में बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच का इंतजाम था. नाच के दौरान ही स्टेज पर चढ़ने और फरमाइशी गीत पर डांस को लेकर दो गांवों के लड़कों के बीच विवाद हो गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments