लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया जिले से बड़ी खबर आ रही है. गया के टिकारी प्रखंड अंतर्गत मखदुमपुर टोला हड़ही में रहने वाले रमेश पासवान का 25 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार की मौत स्थानीय ग्राउंड में दौड़ लगाने के क्रम में हो गयी. यह घटना गुरुवार की शाम की है. घटना की शाम रोज की तरह अन्य युवकों के साथ दौड़ लगा रहा था. इसी क्रम में वह अचानक गिर गया. जिसके बाद साथ में दौड़ लगा रहे युवकों ने उसे होश में लाने का प्रयास किया. लेकिन, उसका शरीर स्थिर रहा था.
आनन फानन में सहयोगी युवकों ने उसे टिकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक सुभाष कुमार एवं जय प्रकाश सिंह ने चिकित्सकीय जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने मौत का कारण ठंड लगना बताया.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार अमरजीत आर्मी में नर्सिंग ट्रेड के लिए फिट घोषित किया जा चुका था और अगला कोई जांच और परीक्षा 12 दिसंबर को होने वाला था. उसी को लेकर यह तैयारी कर रहा था.