HomeBiharबिहार में दर्दनाक हादसा, बहन की डोली से पहले एक साथ उठी...

बिहार में दर्दनाक हादसा, बहन की डोली से पहले एक साथ उठी तीन भाईयों की अर्थी

लाइव सिटीज, वैशाली: वैशाली में बहन की डोली उठने से पहले एक परिवार को तीन भाईयों की अर्थी उठानी पड़ गई है. हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर शादी के भोज के लिए कुछ सामान लेने जा रहे थे.

हादसे में मारे गए युवकों की पहचान रसूलपुर गांव के सोनू कुमार, राजीव कुमार और रंजन कुमार के रूप में हुई है. इन तीनों की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है, खासकर उस घर में जहां अगले दिन इनके बहन की शादी होनी थी. बताया जा रहा है कि मृतक सोनू कुमार की बहन की सोमवार को शादी थी और घर में शादी को लेकर सभी तैयारी कर ली गई थी.

रविवार की रात मटकोर की रस्म चल रही थी. इस दौरन भोज के लिए दही नहीं था. जिसको लेकर सोनू अपने दो चचेरे भाइयों राजीव और रंजन के साथ बाइक से चकौसन बाजार गया था. लौटते समय चांदपुरा थाना क्षेत्र के पास एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने तीनों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही चांदपुरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments