लाइव सिटीज, जमुई: बिहार के जमुई से अमृत सरोवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो 12 फरवरी का बताया जा रहा है. यह घटना जमुई में सीएम के समाधान यात्रा के तुरंत बाद ही देखने मिली. जहां अमृत सरोवर में बच्चों से भरी बोट पलट गई. मामला सदर प्रखंड के मरकट्टा गांव का है. यहां 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस सरोवर का उद्घाटन किया था. हांलाकि इस घटना का शिकार हुए सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
अमृत सरोवर का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री जाने के कुछ ही घंटों के बाद जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि बड़े लापरवाह दिखे. सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति दिखा. जिसका फायदा उठाते हुए गांव के दर्जनों बच्चे अमृत तालाब में बोट पर कब्जा कर उस पर चढ़ गए और तालाब में बोटिंग करने लगे.
बताया जाता है की बोट पर क्षमता से अधिक बच्चों के सवार होने से बोट तालाब में पलट गई. इसके के बाद जैसे-तैसे सभी बच्चे तैर कर बाहर निकले और कोई बड़ी घटना होने से टल गई.