HomeBiharभागलपुर में शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में लगी आग, लाखों की...

भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार के भागलपुर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई हैं. मामला जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत शाहजादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 का है जहां अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से 6 घरों में आग लग गई. इस घटना में नगदी सहित अनाज और मवेशी भी आग का शिकार हो गए.

अचानक मकई के पुआल में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचती तब तक आग आसपास के 6 घरों को जलाकर राख कर चुकी थी. अग्निशमन वाहन के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आशियाना पूरी तरह से जलकर राख हो गया.

घटना की जानकारी अंचल अधिकारी को दी गई. इस बीच सीईओ अजय कुमार सरकार ने जिला आपदा प्रभारी विकास करण से संपर्क किया तो उन्होंने नाथनगर प्रखंड से दो दमकल गाड़ी को भेजा और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सीओ ने बताया कि सरकारी नियमानुसार मुआवजा मिलेगा जबकि उपमुखिया लवली देवी ने कहा कि उनके द्वारा भी अग्नि पीड़ित को सहायता मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments