लाइव, सिटीज, पटना: I.N.D.I.A गठबंधन की 5वीं बैठक शुरू हो गयी है। वर्चुअली होर ही इस मीटिंग में जेडीयू की तरफ से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ललन सिंह और संजय झा के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव के साथ-साथ I.N.D.I.A गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं।
हालांकि, वर्चुअल हो रही इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC प्रमुख ममता बनर्जी शामिल नहीं हुई है। इसके साथ ही शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल नहीं हुए है। जानकारी के मुताबिक वर्चुअली इस बैठक में कुल 14 दलों के नेता शामिल हुए है।
आपको बता दें कि पिछले 19 दिसंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की चौथी मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम कैंडिडेट बनाने का प्रस्ताव पेश किया था। इसके बाद से ही नीतीश कुमार नाराज बताए जा रहे हैं। इसके बाद 29 दिसंबर को जेडीयू की बैठक के दौरान ललन सिंह को हटाकर उन्होंने खुद पार्टी की कमान संभाल ली।