लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर/ अभिषेक: शराब बंदी वाले बिहार में लगातार मद्य निषेध विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बीते दिन मद्य निषेध विभाग के द्वारा कार्रवाई करते हुए विभिन्न इलाकों से कुल 58 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब पीने और बेचने वालों की गिरफ्तारी की गई है. जिसमें शराब के विक्रेता 20 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. अन्य सभी लोग शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किए गए हैं.
जिसकी जानकारी उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अभिनव कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी है इसके बावजूद लोग शराब बेच या शराब का सेवन कर रहे हैं जिसको लेकर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के द्वारा हर सप्ताह में विशेष अभियान चलाया जाता है जिसके अंतर्गत विशेष कार्रवाई की जा रही है.