लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधान परिषदकी 5 सीटों पर आज सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. इन पांच सीटों पर 48 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आज 2.75 लाख मतदाता बैलेट बॉक्स में इन प्रत्याशियों की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद कर देंगे. चुनाव आयोग ने 631 बूथों पर 2.75 लाख मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
चुनाव आयोग ने 631 बूथों पर 2.75 लाख मतदाता अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान कराया जा रहा है उसमें सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कोसी शिक्षक निर्वाचन व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव हो रहे हैं.
उपर्युक्त पांच सीटों पर हुए चुनाव की काउंटिंग 5 अप्रैल को होगी. कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 7, सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, सारण स्नातक क्षेत्र से 9, गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 8 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव आयोग की तैयारी पूरी है