लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार ने दो वरिष्ठ आईपीएस का तबादला कर दिया है. गृह विभाग की ओर से अभी-अभी अधिसूचना जारी कर दी गई. जिन दो वरिष्ठ आईपीएस का तबादला किया गया है उनमें जयंतकात और अनसूया रंग सिंह साहू का नाम शामिल है.
अधिसूचना के अनुसार बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्रीय मंडल के डीआईजी जयंत कांत को चंपारण रेंज का डीआइजी बनाया गया है. वहीं अनसूया रंग सिंह साहू को होमगार्ड का डीआईजी बनाया गया है. अनसूया रंग सिंह साहू को होमगार्ड के डीजी शोभा आहोतकर के साथ काम करने के लिए भेजा गया है.
इधर पुलिस मुख्यालय ने 4 डीएसपी को अनुमंडल में प्रतिनियुक्त किया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने रिक्त अनुमंडलों में एसडीपीओ को प्रतिनियुक्त किया है. इस संबंध में एडीजी मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है. 28 फरवरी को कई एसडीपीओ सेवानिवृत हो गए थे. लिहाजा वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पुलिस मुख्य़ालय ने डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की है. सरकार द्वारा पोस्टिंग के बाद ये सभी मूल स्थान पर चले जायेंगे.