लाइव सिटीज, पटना: बिहार के एक बार फिर कोरोना डराने लगा है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 24 घंटे में 138 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचा की गई है. वहीं पूरे बिहार में पटना में सबसे ज्यादा 67 मरीजों मिले हैं.
पटना के अलावे खगड़िया में 10 मरीज और मुंगेर में 13 मरीज मिले हैं. लगातार नए केस मिलने के कारण एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 665 हो गई है.
राजधानी पटना में सिर्फ एक्टिव मरीजों की संख्या 335 हो गई है, जबकि इसके अलावे गया में भी कई मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है. वहीं कोरोना के कारण मरीजों की मौत से स्वास्थ्य विभाग चिंतित नजर आ रहा है. पटना के एम्स में जहां 7 महीने की बच्ची की मौत हो गई, वहीं एनएमसीएच में एक बुजुर्ग की जान गई है.
जानकारी के मुताबिक पटना एम्स में एक सात महीने की बच्ची की कोरोना के कारण मौत हो गई. वहीं एनएमसीएच में भी एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. मृतक का नाम सुखदेव प्रसाद (75) है, जो पटना सिटी के अगमकुआं के रहने वाले थे.