HomeBiharबांका में सड़क हादसे में युवक की मौत, आगे निकलने के चक्कर...

बांका में सड़क हादसे में युवक की मौत, आगे निकलने के चक्कर में ट्रक के नीचे आया बाइक सवार

लाइव सिटीज, बांका: बांका जिले के कटोरिया थाना अंतर्गत कटोरिया-बलियामहरा मुख्य सड़क मार्ग पर बीचकौड़ी मोड़ पर शुक्रवार की सुबह ईंट लदी ट्रक से कुचलकर बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृत चालक की पहचान कटोरिया थाना अंतर्गत बड़वासिनी पंचायत के हिंडोलावरण गांव निवासी भैरन यादव के 35 वर्षीय पुत्र सह बाइक चालक विकास कुमार यादव के रूप में हुई है.

घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इधर दुर्घटना की सूचना पर पहुंची कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने बाघमारी गांव के पास से उक्त ट्रक को जब्त कर लिया है. ट्रक का चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक कटोरिया बाजार से अपने घर लौट रहा था. बीचकौड़ी मोड़ के समीप ट्रक से आगे निकलने के क्रम में वह असंतुलित होकर ट्रक के नीचे आ गया. ईंट लोड ट्रक से कुचलकर जख्मी बाइक चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

दूसरी घटना पंजवारा- भेड़ा मोड़ मुख्य मार्ग की है. जहां गुरुवार की सुबह रकौली मोड़ के समीप कार व बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक युवक जख्मी हो गया.जबकि उसकी बाइक बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जख्मी की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत गंगटा खुर्द गुरु नगर निवासी सुमित कुमार सिंह पिता धर्मवीर सिंह के तौर पर हुई है. 

जानकारी के अनुसार सुमित कुमार रजौन स्थित अपने मौसी के घर से लौट रहा था. इसी दौरान रकौली मोड़ से पूर्व सामने से आ रही एक कार से उनकी टक्कर हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया. घायल बाइक सवार काे उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा में भर्ती कराया गया. जहां से उपचार के उपरांत उन्हें छुट्टी दे दी गयी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments