लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इस चुनाव से पहले दिल्ली में महागठबंधन के दो बड़े दलों राजद और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की अहम बैठक हुई। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में यह बैठक हुई है।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव जब मीडिया के सामने आए तो उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सर्कार बनने का दावा किया। हालांकि जब महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर उनसे सवाल किया गया तो उनके सुर बदले-बदले नजर आए।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के साथ बैठक पर कहा, “हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है और हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे। हम पूरी तरह से तैयार हैं। हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। 20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है। इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीब है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है। हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।
महागठबंधन के सीएम फेस सवाल पर तेजस्वी खुलकर कुछ नहीं बोले। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि आपलोग इसकी चिंता मत कीजिए, बातचीत के बाद सारी चीज़ें सामने आ जाएंगी। बता दें कि कुछ दिन पहले लालू यादव ने बयान दिया था कि तेजस्वी को सीएम बनने से कोई माई का लाल नहीं रोक सकता है।