लाइव सिटीज, गया: जैसे-जैसे बेलागंज विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक होती जा रही है। वैसे-वैसे सभी पार्टी के नेताओं का चुनाव प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है। व्यापक पैमाने पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते देर शाम बेलागंज विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मीपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव के पक्ष में राजद नेता ओसामा साहब नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे।
शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजद प्रत्याशी विश्वनाथ यादव से कोई भुल चूक हुई हो तो आप कोशिश किजिए की इनको माफ कर दिजिएगा। इनकी जिम्मेदारी हम लेते है। इतना कहने पर भीड़ से एक आवाज आती है कि ये माफी के लायक नहीं है। राजद प्रत्याशी हमे गाली-गलौज किए है। यह अपने घर में ही ठीक है। एक युवक को इतना बोलते ही उनके समर्थकों ने उक्त युवक को पकड़ कर भरी सभा में दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे।
इधर, सभा में मौजूद स्थानीय लोगों ने भीड़ से उक्त युवक को बचा कर बगल के एक दुकान में पहुंचा दिया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारों का मानें तो चुनाव आयोग के द्वारा आम सभा के लिए समय का निर्धारण किया गया है। लेकिन राजद प्रत्याशी और उनके नेता चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश को भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। मालूम हो कि बिहार के चार सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है। गया जिले के दो विधानसभा सीट बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। वहीं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।