लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की, वहीं उन्होंने राजद (राष्ट्रीय जनता दल) और लालू यादव पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने चारा घोटाले के जरिए बिहार को बदनाम किया. केंद्रीय मंत्री ने राजद के शासनकाल को ‘जंगलराज’ बताते हुए कहा कि यह शासनकाल हमेशा जंगलराज के रूप में याद किया जाएगा.
इससे पहले पटना के बापू सभागार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिलकर सहकारिता विभाग की ओर से आयोजित एक समारोह का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन किया. समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा भी उपस्थित रहे.
अमित शाह ने इस अवसर पर राजद के शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव और उनके दल ने गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा, “एनडीए सरकार ने गरीबों के लिए राशन, घर, बिजली, रसोई गैस, दवाई और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए काम किया.” केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि एनडीए सरकार ने चार करोड़ लोगों को आवास, 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को गैस सिलेंडर, और 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए
अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहकारिता क्षेत्र में की गई योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “मोदी सरकार ने 75 सालों में पहली बार सहकारिता मंत्रालय को बल दिया. इससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था, किसान और महिला उद्यमियों को बड़ा फायदा होगा.” उन्होंने बिहार की उपजाऊ ज़मीन और जल संसाधनों का जिक्र करते हुए कहा कि सहकारिता क्षेत्र का सबसे बड़ा फायदा बिहार को मिलेगा.