लाइव सिटीज, पटना: आज शनिवार की सुबह पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियामा में 8 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त किया. सीएम नीतीश कुमार शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बोले कि यह दुर्घटना काफी दुखद है. सभी 8 मृतक नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के निवासी थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मृतकों के आत्मा की शान्ति और उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. यह घटना आज सुबह दनियावां प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के दनियावां-हिलसा सड़क मार्ग पर हुई.
मृतक नालंदा जिला के हिलसा थाना के रेडी मालामा के निवासी हैं. ये सभी लोग फतुहा त्रिवेणी में गंगा स्नान के लिए फतुहा जा रहे थे. पटना के जिलाधिकारी के मुताबिक, आज सुबह लगभग पौने सात बजे की यह घटना है. ऑटो और हाइवा की टक्कर के कारण यह दुर्घटना हुई. यह काफी दुखद है. परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. लोगों को हरसंभव सहायता की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थाना, ट्रैफिक पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिया गया.