लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बिहार में एकबार फिर मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और 12 जिलों में बारिश हो सकती है। साथ ही कई इलाकों में बादल भी छाए रहेंगे।
मौसम विभाग के मुताबिक 6 से 9 मई के दौरान बिहार की राजधानी पटना, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार के कुछ हिस्सों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी बारिश के आसार हैं। इनके प्रभाव से पटना सहित दक्षिणी भागों के मौसम में बदलाव आने के साथ तापमान में आंशिक गिरावट के आसार हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का प्रवेश होने जा रहा है, जिससे मौसम बदलने की पूरी संभावना बनी हुई है। 5 मई की शाम से कई जिलों में नमी युक्त हवा का प्रवाह होने के साथ बादल छाए रहेंगे। इसके प्रभाव से नमी की मात्रा में वृद्धि होने के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। 6 मई से 9 मई के दौरान पटना समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है।