HomeBiharवैभव सूर्यवंशी, मखाना और लिट्टी-चोखा... पीएम मोदी के भाषण में छा गया...

वैभव सूर्यवंशी, मखाना और लिट्टी-चोखा… पीएम मोदी के भाषण में छा गया बिहार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का आयोजन हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से इसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन किया. अपने लगभग 13 मिनट के संबोधन में उन्होंने बिहार और बिहार के कल्चर के बारे में कई बातें कहीं.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के उद्घाटन सत्र का संबोधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी भाषा से शुरू किया. उन्होंने भोजपुरी में इस खेल में आए लोगों का स्वागत किया. उन्होंने भोजपुरी में कहा कि देश के कोना कोना से आयल एक से एक निमन्न ख़िलाड़ियन के हम स्वागत करत बानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की चर्चा की. उन्होंने कहा कि कम उम्र में आईपीएल मैच के दौरान उन्होंने नया कीर्तिमान बनाया है. वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में बहुत मेहनत की और कई लेवल पर उनको मेहनत करना पड़ा. प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की की जो जितना अधिक खेलेगा वह उतना खिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा कि बिहार सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. खेलो इंडिया का तीन दर्जन केंद्र बिहार में चल रहा है. राजगीर में खेलो इंडिया एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की गई है. बिहार खेल विश्वविद्यालय एवं राज्य खेल संस्थान भी खेलों को बढ़ावा दे रही है. पटना गया हाईवे पर स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण हो रहा है. बिहार के गांव में भी खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है और यह खेलो इंडिया का आयोजन बिहार में खेल को और ज्यादा मजबूत करेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments