HomeBiharबिहार के दो IPS अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, गृह विभाग...

बिहार के दो IPS अधिकारियों को केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

लाइव सिटीज, पटना: बिहार कैडर के दो सीनियर IPS अधिकारियों को भारत सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात किया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है और दोनों अधिकारियों की सेवाएं केंद्र सरकार को सौंप दी गई हैं. इस लिस्ट में शामिल हैं ADG मद्यनिषेध सुशील एम. खोपड़े और आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) के आईजी शालीन.

ADG सुशील खोपड़े को भारत सरकार के पोत परिवहन महानिदेशालय में अपर महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है. यह पद संयुक्त सचिव स्तर का है और उन्हें पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन कार्यभार संभालना होगा. विभागीय जानकारी के मुताबिक, उनकी सेवाएं या तो 30 सितंबर 2029 तक या फिर अगले आदेश तक केंद्र को सौंपी गई हैं. खोपड़े फिलहाल बिहार में मद्यनिषेध विभाग की ज़िम्मेदारी संभाल रहे हैं.

वहीं, IG शालीन अब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में बतौर IG अपनी सेवाएं देंगे. शालीन बिहार पुलिस में एटीएस के प्रमुख होने के साथ-साथ IG सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार में भी थे. केंद्र सरकार ने उन्हें अब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर बुलाकर CRPF की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments