लाइव सिटीज, सुपौल : त्रिवेणीगंज-पिपरा मुख्यमार्ग एनएच 327ई पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई है. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि दर्जन भर यात्री जख्मी हो गए हैं. मृतक की पहचान संतोष राम उम्र 38 साल निवासी महेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर 11 के रूप में हुई है. संतोष राम (मृतक) अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ चिकित्सक के पास इलाज कराने के लिए जा रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार बस त्रिवेणीगंज से सुपौल जा रही थी, तभी बघला गांव के समीप तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर एनएच 327ई से नीचे पानी से भरे खेत में पलट गई है. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और पानी में उतरकर बस को सीधा कर उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला. कुछ देर बाद क्रेन और जेसीबी से बस को बाहर निकाला गया.
हादसे के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विभाष कुमार और थानाध्यक्ष राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है.