लाइव सिटीज, पटना: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा से विधायक माननीय नितिन नवीन ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब-जब बिहार आए हैं, उन्होंने बिहार की जनता को प्रगति की हर वह सौगात दी है जो राज्य को विकास की ओर ले जाए। यही वजह है कि आज बिहार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचना के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने पूर्णिया की धरती से पूरे बिहार को ₹35,461 करोड़ की सौगात दी है, जो बिहार को नई दिशा और राज्य के विकास को अभूतपूर्व गति प्रदान करेगी। यह वही बिहार है जो आज आत्मविश्वास से आगे बढ़ रहा है, जबकि पहले लोग पलायन और अंधकार के दौर में जीने को मजबूर थे। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा दी गई इस सौगात में पूर्णिया एयरपोर्ट का नया टर्मिनल, राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लाखों लाभार्थियों को आवास, भागलपुर में ₹25,000 करोड़ की थर्मल पावर परियोजना, विक्रमशिला-कटरिया रेल मार्ग तथा अररिया-गलगालिया रेल लाइन जैसी कई ऐतिहासिक योजनाएँ शामिल हैं। ये योजनाएँ न केवल बिहार की अर्थव्यवस्था को मजबूती देंगी बल्कि युवाओं के लिए रोजगार और अवसरों के नए द्वार भी खोलेंगी।
मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि विकास योजनाओं को जुमला समझने वाले आज भी लालटेन के अंधेरे में कैद हैं। जिन्हें हर योजना और हर काम सिर्फ जुमला लगता है, उन्हें 2005 से पहले के बिहार की हालत याद करनी चाहिए उस समय लालटेन के युग में चुनावी मौसम पर ही बूथ लूटने, अपहरण, अपराध और रोज़गार के नाम पर ज़मीर खरीदे जाने की घटनाएँ आम बात थीं। जनता के अधिकारों और विकास पर कोई ठोस काम नहीं होता था। पर अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में हर स्तर पर विकास के ठोस काम हो रहे हैं अफवाह और झूठ की जगह धरातलीय परियोजनाएँ, रोजगार और बुनियादी सुविधाएँ दी जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब भली-भाँति समझ चुकी है कि किसने सिर्फ 16 दिन बिहार में घूमकर जुमलेबाजी की और किसने वास्तविक विकास कार्य किए। विपक्षी नेता पहले की तरह घूम-घूम कर अफवाहें फैलाकर चले जाते थे, लेकिन अब जनता उनके झूठे बयानों में आकर बहकने वाली नहीं है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का हर दौरा बिहारवासियों के जीवन में नई रोशनी और नए अवसर लेकर आता है। मोदी जी ने जो कहा, उसे करके दिखाया है यही है विकासराज और जंगलराज के बीच का असली फर्क।