HomeBiharRDX वाले 4 बम प्लांट हैं...', पटना सिविल कोर्ट को मिली विस्फोट...

RDX वाले 4 बम प्लांट हैं…’, पटना सिविल कोर्ट को मिली विस्फोट से उड़ाने की धमकी

लाइव सिटीज, पटना: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए गुरुवार दी गई, जिसमें कहा गया कि कोर्ट रूम और कोर्ट परिसर में आरडीएक्स विस्फोटक वाले 4 आईईडी बम प्लांट किए गए हैं. जज को शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक बाहर निकाल लें. पटना पुलिस ने इस संबंध में सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी और सघन तलाशी अभियान शुरू किया.

डॉग स्कवॉयड की टीम के जरिए पूरे कोर्ट परिसर की जांच की गई. पटना सिविल कोर्ट आने-जाने वाले लोगों की भी कड़ी जांच की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर परिसर में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है तथा ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 

द्रविड़ियन मॉडल क्लब के निवेथा पेथुराज उदयनिधि के नाम से भेजे गए इस धमकी वाले ईमेल में लिखा गया, ‘बिहार से ​तमिलनाडु आने वाले प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से तमिलनाडु की स्थानीय जनसंख्या संरचना प्रभावित हो रही है. 4 RDX IEDs न्यायाधीश के कक्ष और न्यायालय परिसर के भीतर विवेकपूर्ण ढंग से स्थापित. जज को शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक बाहर निकाल लें. यह अभियान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के सहयोग से किया गया है. बिहारी श्रमिक चेन्नई योजना बंद करें. आज का आरडीएक्स ब्लास्ट सभी तमिलों की ओर से एक संदेश होगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments