HomeBiharबिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, तेजस्वी ने एक...

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, तेजस्वी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को आड़े हाथों लिया

लाइव सिटीज, पटना: एसआईआर को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी बीच बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का हमलोग विरोध नहीं कर रहे हैं. हम चुनाव आयोग की प्रक्रिया का विरोध कर रहे हैं. लोगों के नाम कट गए लेकिन कोई बताने वाला नहीं है कि नाम काटा तो क्यों काटा?

तेजस्वी यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी चुनाव आयोग नहीं मान रहा है. कह रहा है कि वह संवैधानिक संगठन है. उसका वह दुरुपयोग कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में हम लोग मजबूती से अपनी बात को रखेंगे

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, लेकिन वोटर लिस्ट निरीक्षण कर लोगों का नाम जरूर काटा जा रहा है. चुनाव आयोग को बताना होगा कि किस परिस्थिति में किसका नाम काटा गया है. चुनाव आयोग यह भी स्पष्ट करे कि कितने लोगों का नाम वोटर लिस्ट में दो-दो जगह पर हैं. इन सब बातों को स्पष्ट नहीं किया जा रहा है इसीलिए हम लोग उसका विरोध कर रहे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हालत देख लीजिए, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा का नाम वोटर लिस्ट में दो-दो जगह है. हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो लोगों को पता चला. ठीक है उनको नोटिस जारी किया गया है. पर विजय सिन्हा ने चुनाव आयोग को ही कटघरे में सीधे तौर पर खड़ा कर दिया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments