लाइव सिटीज, दिल्ली: दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति को लेकर एक बड़ी बैठक हो रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हो रही बैठक में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हैं.
मीटिंग खत्म होने के बाद जब तेजस्वी यादव से सीएम फेस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “बातचीत के बाद सारी चीज़ें सामने आ जाएंगीआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के साथ बैठक पर कहा, “हम सभी ने बैठक की है और काफी सकारात्मक चर्चा हुई है. हम सभी 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों के साथ बैठेंगे. हम पूरी तरह से तैयार हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम बिहार को मजबूती के साथ आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं. 20 साल से सत्ता में रही राज्य सरकार और 11 साल से केंद्र में NDA सरकार है. इनके 20 साल के सरकार में बिहार में सबसे गरीब है, प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और सबसे ज्यादा पलायन होता है. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं.”