HomeBiharSIR के दौरान सरकार को 4,000 करोड़ की कमाई', तेजस्वी यादव का...

SIR के दौरान सरकार को 4,000 करोड़ की कमाई’, तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप

लाइव सिटीज, कटिहार: विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार की एनडीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने साफतौर पर कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवा कर ही लोगों से 4,000 करोड़ रुपए ले लिए हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि हम भ्रष्टाचार-मुक्त और अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे। अब तक इन अधिकारियों और भ्रष्ट सरकार ने सिर्फ आवासीय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ही 4,000 करोड़ रुपए ले लिए हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग इस पैसे का इस्तेमाल चुनावों में करेंगे। इसीलिए भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है। हम भ्रष्टाचार-मुक्त और अपराध-मुक्त सरकार देने के लिए काम करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments