HomeBiharपटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे के. विनोद चंद्रन, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम...

पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस होंगे के. विनोद चंद्रन, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की अनुशंसा

लाइव सिटीज पटना: केरल हाईकोर्ट के सीनियर जज के. विनोद चंद्रन पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस विनोद के. चंद्रन को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने की अनुशंसा की है. फ़िलहाल पटना हाईकोर्ट के वरीयतम जज जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह ने एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्य कर रहे हैं.

बुधवार को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पटना, हिमाचल प्रदेश, गुवाहाटी और त्रिपुरा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश की. केंद्र सरकार की मुहर लगने के बाद विनोद के चंद्रन पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. विनोद चंद्रन 24 अप्रैल 2025 को रिटायर होने वाले हैं. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद हाल ही में चीफ जस्टिस जस्टिस संजय करोल के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के बाद खाली हो गया है.

न्यायाधीश के विनोद चंद्रन केरल हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज हैं. न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन को 08 नवंबर 2011 को नियुक्त किया गया था और वह 24 अप्रैल 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. केरल हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की गई है. वहीं पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की गई है. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संदीप मेहता को गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की गई है. जबकि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अप्रेश कुमार सिंह को त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की गई है.

बता दें कि बीते दिनों पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल एवं जस्टिस ए अमानुल्लाह सुप्रीम कोर्ट के जज बनाए गए. जस्टिस संजय करोल को 11 नवंबर 2019 को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था. 13 दिसंबर 2022 को हुई कॉलेजियम की बैठक में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल एवं वरीय जज जस्टिस ए अमानुल्लाह की अनुशंसा की गई थी, जिसपर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments