HomeBiharतेजस्वी का फूटा गुस्सा, कहा-देश की गद्दी से उतार कर रहेंगे, केंद्र...

तेजस्वी का फूटा गुस्सा, कहा-देश की गद्दी से उतार कर रहेंगे, केंद्र में बिहार के सभी सांसद को शर्म से डूब जाना चाहिए

लाइव सिटीज पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. डिप्टी सीएम ने दावा करते हुए कहा कि देश में जो संविधान विरोधी लोग हैं वो अब लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. उनको 2024 में देश की गद्दी से उतारने का हम काम करेंगे. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए बजट पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने बिहार को ठगने का काम किया है. कई वादे कर उसे पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि बजट नील बटे सन्नाटा है. बिहार को इससे कुछ नहीं मिला है. जो टैक्स में छूट दिए गए हैं वो आंखों में धूल झोंकने जैसा है.

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में बिहार के जितने सांसद हैं उन्हें शर्म से डूब जाना चाहिए. किसानों के लिए, रेलवे के लिए कुछ नहीं है. यूपीए की सरकार में बिहार को जितना दिया जाता था क्या इस सरकार ने दिया? इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि साल 2014 में केंद्र की बीजेपी सरकार ने कहा कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी करेंगे. साल 2022 में सबको आवास देंगे. साथ ही 2022 तक 80 करोड़ लोगों को नौकरी-रोजगार देंगे. अब 2023 भी आ गया, लेकिन इनकी जुमलेबाजी की आदत नहीं गई. कहा कि बीजेपी को 100% सांसद देने वाले बिहार को भाजपाइयों ने बजट में फिर ठगा है.

वहीं शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती आज पटना में आयोजित की गयी. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंच से लोगों को संबोधित किया. वहीं बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि जो लोग हमारे बच्चों को हिन्दी और संस्कृत पढ़ने का ज्ञान देते हैं उनके बच्चे अंग्रेजी स्कूलों में पढ़ते हैं. हिन्दू, राम और गौ पर ज्ञान देने वालों से कोई सर्टिफिकेट हमें नहीं चाहिए. केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि हिन्दू मुस्लमान के नाम पर देश की संपत्ति को बेच दिया गया. देश में जो संविधान विरोधी लोग हैं वो अब लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. उनकों 2024 में देश की गद्दी से उतारने का हम काम करेंगे.

तेजस्वी ने यह ऐलान कर दिया कि संविधान विरोधी लोगों को 2024 में देश की गद्दी से उतार कर रहेंगे. तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हिन्दू धर्म को सबसे ज्यादा बदनाम किया है. समाजवादी और क्षेत्रीय दलों को समाप्त करना चाहते हैं. तेजस्वी ने यह भी कहा कि जातिगत गणना की रिपोर्ट 3-4 महीने में सामने आने वाली है. किस जाति के कितने लोग है उनकी संख्या कितनी है इस बात का पता चल जाएगा. जिसके आधार पर ही सारी योजनाएं चलायी जाएंगी. 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा भी पूरा होगा. महागठबंधन बिहार और देश के हित में हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments