लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में दिल्ली के रामलीला मैदान में INDI गठबंधन के नेताओं ने बड़ी रैली की. इस रैली में 27 दलों के नेताओं ने भाग लिया और केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. रैली में शामिल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो एक अलग ही अंदाज में पीएम मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी यादव ने गोविंदा की एक फिल्म का मशहूर गाना गाकर तंज कसा.
रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि “ये लोग यूरिया को चीनी और चीनी को यूरिया बता देते हैं. ये लोग गोबर को हलवा और हलवे को गोबर बता देते हैं.ये आपकी आँखें फोड़ कर आपको ही चश्मे देने का नाटक करते है और फिर कहेंगे कि मोदी जी ने चश्मा दिया है. इनसे बच कर रहना. ये लोग महाझूठे और बहुत चालाक हैं”
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि देश में बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी है. मोदी जी ने नौकरी तो नही दी, सबका निजीकरण कर दिया, जबकि हमने सिर्फ 17 महीने में 5 लाख से अधिक लोगों को नौकरी दी. किसान तबाह है, युवा परेशान है लेकिन मोदीजी के पास किसानों के लिए समय नहीं है, मोदीजी के पास प्रियंका चोपड़ा से मिलने का समय है.”