HomeBiharतेजस्वी यादव ने दिखाया लालू वाला अंदाज, गाड़ी रुकवाई और खेत में...

तेजस्वी यादव ने दिखाया लालू वाला अंदाज, गाड़ी रुकवाई और खेत में पहुंच गए…

लाइव सिटीज, पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव अपने पिता के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. आम लोगों से मिलने का उनका ठेठ गंवई अंदाज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कहां का है यह स्पष्ट नहीं हो रहा है, लेकिन अपनी यात्रा के क्रम में तेजस्वी यादव एक किसान के खेत में पहुंचते हैं जहां किसान द्वारा उनको गोभी बोरी में भरकर दी जाती है.

इस पर तेजस्वी यादव बोलते हैं कि इस गोभी को वे लालू जी को खिलाएंगे और वह गोभी के लिए किसान को पैसे भी देते हैं. तेजस्वी यादव इस दौरान वहां कुछ अन्य महिलाओं को भी नगद राशि देते हैं और मदद करने की बात कहते हैं.

तेजस्वी यादव कहते हैं कि वह फिर इस गांव में आएंगे और गोभी ले जाएंगे. तेजस्वी यादव इन दिनों सारण प्रमंडल के दौरे पर हैं और छपरा सीवान गोपालगंज के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर वापस पटना लौटे हैं. इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है जो उनके पिता लालू यादव की कार्यशैली की याद दिला रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments