लाइव सिटीज, पटना: तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव की तबीयत पहले से बेहतर है, वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. वह एम्स में भर्ती हैं. वह रिकवर जल्दी कर रहे हैं. करोड़ों लोगों की दुआएं और प्रार्थना का असर दिख रहा है.
दरअसल, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की तबीयत बुधवार को ज्यादा खराब हो गई थी. इसलिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों की टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. तेजस्वी यादव के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति कल के मुकाबले बेहतर है और वह जल्द रिकवरी कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बिल का हमने (RJD सांसदों) दोनों सदनों में कड़ा विरोध किया है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू का नाम लिए बगैर कहा कि, कुछ धर्मनिरपेक्ष पार्टी और नेता का पर्दाफाश हुआ है. लोग तो यह भी कह रहे हैं कि चिराग पासवान पर भी उनका निशाना था.