लाइव सिटीज, मधेपुरा: बिहार अधिकार यात्रा के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मधेपुरा पहुंचे और कॉलेज चौक पर आयोजित जनसभा में सरकार पर सीधा हमला बोला. तेजस्वी ने भ्रष्टाचार, अपराध और बेरोजगारी को खत्म करने का वादा करते हुए नया बिहार बनाने की अपील की.
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा भ्रष्टाचार और अपराधमुक्त बिहार बनाने के लिए है. पढ़ाई, दवाई, कमाई और सिंचाई उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि- ”बिहार को उसका हक नहीं मिलता. फैक्ट्री गुजरात में चाहिए और वोट बिहार से चाहिए, यह अब नहीं चलेगा.”
तेजस्वी ने लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को बदलें. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई से मुक्ति दिलाना उनका लक्ष्य है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार 20 साल पुरानी खटारा सरकार को बदलिए. बिहार को आगे ले जाना है और नया बिहार बनाना है. जिसके पास भी डिग्री होगा उसके हाथ में नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. हम सामाजिक और आर्थिक न्याय करेंगे. नीतीश सरकार भ्रष्टाचार और अफसरशाही की वजह से कमजोर हो चुकी है. अब इसका जाना तय है