लाइव सिटीज पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव एक बार फिर नायक अवतार में दिखे. शनिवार की आधी रात को तेजस्वी मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच पहुंचे. सीतामढ़ी से पटना लौटने के दौरान वह अचानक एसकेएमसीएच अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए. इसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने कर्मियों को जमकर फटकर लगाई. तेजस्वी के अचानक से दौरे की वजह से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
दरअसल बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सह डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीतामढ़ी में आयोजित माता सीता के प्राकट्य दिवस जानकी नवमी के पावन अवसर पर दो दिवसीय सीतामढ़ी महोत्सव उद्घाटन कर पटना वापस लौट रहे थे तभी अचानक मुज़फ़्फ़रपुर के एसकेएमसीएच में पहुंच गए. तेजस्वी यादव रात करीब 12 बजे एसकेएमसीएच अस्पताल पहुंचे और आधे घंटे तक इमरजेंसी से लेकर बच्चा, बर्न वार्ड और आईसीयू का निरीक्षण किया. इन्होंने ड्यूटी में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ करते हुए कई मरीजों से अस्पताल से मिल रही सुविधाओं के साथ भोजन व दवा के बारे में जानकारी ली.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि अस्पताल में काफी कमियां मिली है. साफ-सफाई से लेकर बेड तक की समस्या दिखी है. अधीक्षक को सुधारने का आदेश दिया गया है. निरीक्षण के दौरान अधिकतर डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए. उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. अधीक्षक पर उन्होंने कहा कि ये अभी नये आये हैं. इन्हें भी जानने-समझने का मौका मिलेगा. इसके बाद व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी. इस दौरन डिप्टी सीएम के साथ सरकार के कई मंत्री और मीनापुर विधायक व बोचहां विधायक भी मौजूद थे.
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया से जानकारी दी कि रात्रि में श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, (SKMCH), मुजफ्फरपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति, रोस्टर, स्वास्थ्य उपकरणों, दवाओं की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं के निष्पादन और क्रियान्वयन का जायजा लिया. मिशन-60 के बाद हमारा निरंतर प्रयास मिशन क्वॉलिटी के अन्तर्गत स्वास्थ्य सेवाओं में ओर अधिक बेहतरी एवं गुणवत्ता लाने का है. मिशन-60 के बाद अब हम बाकी बची हुई समस्याओं, कमियों और जमीनी खामियों को नजदीक से देख और जान रहे है ताकि इनका भी पूर्णरूपेण निराकरण कर सकें.