HomeBiharतेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव जीतने वाली बीजेपी को दी बधाई, जानें...

तेजस्वी यादव ने दिल्ली चुनाव जीतने वाली बीजेपी को दी बधाई, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद करीब ढाई दशक बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इस शानदार जीत से प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव नतीजे का बिहार चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यह लोकतंत्र की खूबसूरती है. जनता जिसे साथ देता है, उसकी सरकार बनती है. 26 साल बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बन रही है, इसके लिए मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह के वायदे दिल्ली की जनता से भारतीय जनता पार्टी ने किया है, उनको पूरा करें. उन वायदों को जुमलेबाजी में नहीं बदलें, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी जुमलेबाजियों की पार्टी है, उसे जनता के साथ किए गए वायदे को पूरा करना चाहिए.

वहीं, जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या दिल्ली चुनाव परिणाम का बिहार विधानसभा चुनाव पर कोई असर पड़ेगा? क्योंकि अब बीजेपी और एनडीए के नेता कह रहे हैं कि दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो लोग यह बोलते हैं, उन्हें आप कह दीजिए कि बिहार को समझना आसान नहीं है. बिहार के जो लोग होते हैं, वह बहुत सोच समझकर वोट देते हैं और वह किसी के झांसे में नहीं आते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments