लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। सत्र के दूसरे दिन विधानसभा के बाहर विपक्ष के नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में वामदलों के विधायक विधानमंडल परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं।
विधायक 65 फीसदी आरक्षण बहाल करने की भी मांग कर रहे हैं। वामदल के अलावा राजद भी इस प्रदर्शन में शामिल है। खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं।
आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर राजद विधायक विधानसभा के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके हाथों में पोस्टर नजर आए हैं और वो लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।