लाइव सिटीज, पटना: उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जेल के बैरक में तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी. जिसके बाद मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती किया गया. जहां मुख्तार के इलाज के लिए 9 डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी. जिसके बाद भी मुख्तार की जान नहीं बचाई जा सकी. इन सबके के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया आई है.
राजद नेता तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यूपी से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला. परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें.
आगे उन्होंने लिखा की कुछ दिन पूर्व उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. ये न्यायसंगत और मानवीय नहीं है. संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए.