HomeBiharपटना में शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने सीने में 3 से 4...

पटना में शिक्षक की हत्या, अपराधियों ने सीने में 3 से 4 गोली मारी

लाइव सिटीज, पटना: बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है जहाँ एक शिक्षक की हत्या ने सनसनी फैला दी है। घटना मंगलवार देर शाम की है, जब अज्ञात अपराधियों ने शिक्षक को निशाना बनाते हुए सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही शिक्षक मौके पर ही गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।घटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के सिगरामपुर गांव की बतायी जा रही है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है।

बता दें कि मृतक शिक्षक की पहचान रामचंद्र प्रसाद उर्फ गुरुजी (55), पिता स्वर्गीय गंगा यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रामचंद्र प्रसाद कोचिंग का संचालन करते थे. मंगलवार की शाम रोज की तरह अशरफपुर डेयरी में दूध देने के लिए गए थे. वापस लौटने के दौरान सिंगरामपुर गांव के खंदा में घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि रामचंद्र प्रसाद कोचिंग का संचालन करते थे. काफी मिलनसार और विनम्र थे. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. बहरहाल इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. इधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments