HomeBiharचिराग के सामने मंच से लगे नारे - 'बिहार का मुख्यमंत्री कैसा...

चिराग के सामने मंच से लगे नारे – ‘बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से गुरुवार को एमआईटी कॉलेज मैदान में ‘नव-संकल्प महासभा’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवानने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संकल्प दिलाया.

साथ ही जनता के बीच पार्टी का विजन भी साझा किया. उन्होंने नए बिहार के संकल्प के लिए एकजुट रहने की अपील की. इसी कार्यक्रम में मंच से चिराग पासवान को ‘मुख्यमंत्री कैंडिडेट’ बनाने के लिए नारे भी लगे.

चिराग पासवान ने कहा कि आने वाले बिहार चुनाव बेहद निर्णायक होंगे. यह चुनाव यह तय करेगा कि आने वाले पांच साल राज्य के लिए कैसे होंगे. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं, महिलाओं और युवाओं को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि वे बिहार के बेहतर भविष्य के लिए संघर्ष करें.

चिराग ने सवाल उठाया कि जब पूरा देश एक साथ आजाद हुआ तो दिल्ली और मुंबई ने तो तरक्की कर ली लेकिन बिहार पिछड़ा क्यों रह गया? उन्होंने कहा कि क्या आपने कभी सुना है कि कोई मुंबई या दिल्ली का छात्र शिक्षा या इलाज के लिए बिहार आया हो? मेरा सपना है कि एक दिन दिल्ली और मुंबई का छात्र भी शिक्षा के लिए बिहार आए. यही हमारा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट का विजन है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments