HomeBiharसीतामढ़ी: शादी की खुशी मातम में बदली, करंट के चपेट में आने...

सीतामढ़ी: शादी की खुशी मातम में बदली, करंट के चपेट में आने से दूल्हे की मौत, बारात की जगह निकली अर्थी

लाइव सिटीज रंजीत कुमार, सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक परिवार में शादी की खुशी मातम में बदल गई है. करंट के चपेट में आने से दूल्हे की मौत हो गई. ऐसे में बारात की जगह उसकी अर्थी निकलता देख परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं परिवार में चीख पुकार मची हुई है.

मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र के कचहरीपुर गांव की है, जहां बिजली के चपेट में आने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान रामबाबू साह के पुत्र संतोष कुमार के रुप में की गई है. युवक का आज ही 25 जून को शादी तय थी. युवक हल्दी रस्म पूरी होने के बाद अपने चापाकल पर स्नान करने गया और बिजली मोटर चालू कर दिया और स्नान करने लगा और मोटर का स्विच बंद करने गया और करंट के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई

युवक की शादी रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी राम लखन साह की पुत्री कुमारी शिखा से होने वाली थी. युवक की आज बारात निकलने वाली थी लेकिन उसकी आज अर्थी निकली. घटना के बाद पूरेर गांव में मातम छाया हुआ है. वहीं लड़का और लड़की दोनों पक्षों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments