HomeBiharबिहार के चर्चित कांड पर बनी ‘शेल्टर होम’ जल्द होगी रिलीज, गणेश...

बिहार के चर्चित कांड पर बनी ‘शेल्टर होम’ जल्द होगी रिलीज, गणेश आचार्य के गाने का टीजर मचा रहा धमाल

लाइव सिटीज, मुजफ्फरपुर: बिहार की काली सच्चाई को उजागर करने वाली बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘शेल्टर होम’ अब जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इस फिल्म के निर्देशक कुमार नीरज ने अपनी बेहतरीन लेखनी और निर्देशन से उस दिल दहला देने वाली घटना को जीवंत करने का प्रयास किया है, जिसने न केवल बिहार बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।

फिल्म के रिलीज से पहले इसके एक गाने का टीजर लॉन्च किया गया है, जिसे मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने तैयार किया है। यह टीजर रिलीज होते ही दर्शकों के बीच तहलका मचा रहा है। गाने की झलक ने ही लोगों के भीतर फिल्म के प्रति उत्सुकता और बढ़ा दी है।

शेल्टर होम’ बिहार की उस भयावह घटना पर आधारित है, जिसने समाज को शर्मसार कर दिया था। फिल्म के जरिए नीरज कुमार इस सच्चाई को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि लोग इस तरह की घटनाओं से सबक ले सकें और समाज में बदलाव की चेतना जागृत हो।फिल्म के अन्य पहलुओं को लेकर भी दर्शकों में भारी उत्सुकता बनी हुई है। जल्द ही इसके ट्रेलर और रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments