लाइव सिटीज पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं. जहां उन्होंने एनसीपी चीफ शरद पवार से मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी साथ रहे. वहीं नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के अभियान को एनसीपी चीफ शरद पवार का जबरदस्त समर्थन मिला है. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि देश के मुद्दों पर सभी दलों को एक मंच पर लाने की जरूरत महसूस की जा रही थी और इस जरूरत को नीतीशजी ने पूरा कर दिया है. वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश के हित में सभी विपक्ष दल एक साथ हों. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.
नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के अभियान को एनसीपी चीफ शरद पवार का जबरदस्त समर्थन मिला है. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि देश के मुद्दों पर सभी दलों को एक मंच पर लाने की जरूरत महसूस की जा रही थी और इस जरूरत को नीतीशजी ने पूरा कर दिया है. इन्होंने कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओं से बात की है और हमने भी चर्चा की है. उन्हें खुशी है कि नीतीशजी ने इसकी पहल की है. उनकी पहल का वे स्वागत करते हैं.
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र की बीजेपी सरकार देश हित में काम नहीं कर रही है. देशहित में सभी दल मिलकर आगे काम करेंगे. इसके साथ सभी दल एक साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय करेंगे..वहीं मीडिया के विपक्षी दलों के चेहरा के सवाल पर कहा दोनो नेताओं ने कहा कि अभी चेहरा की बात नहीं है..अभी मिल बैठकर एक रणनीति तैयार करने की है.आने वाले दिनों में जब सभी दल के नेता एक साथ बैठेगें तो कई फैसले लिए जाएंगे.
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विपक्षी एकता को लेकर गुरुवार (11 मई) को मुंबई पहुंचे. वे सीधे शिवसेना यूबीटी प्रमुख एवं महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने मातोश्री गए. दोनों नेताओं ने मुलाकात की, फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उद्धव बोले- इतने दिनों से हमारी लड़ाई सर्वोच्च न्यायालय में चल रही थी. आज आप भी आ गए और फैसला भी. वहीं सीएम नीतीश ने कहा कि सबको एक होकर लड़ना होगा. विपक्षी एकता को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत से लोगों से बात हो गई है. आज वह मुंबई आए हैं तो यहां भी बात हुई है. आगे जो करना होगा वो करेंगे